IAS/IPS बनने के लिए कितने घंटे पढ़ें? जानिए संस्कृति IAS Coaching के कुमार गौरव सर से

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

UPSC की तैयारी कर रहे या शुरू करने वाले अधिकांश अभ्यर्थियों के मन में एक प्रश्न अवश्य होता है कि कितनी देर पढ़ें। इस प्रश्न का जबाव जानने के लिए बात की है देश की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्कृति IAS Coaching के कुमार गौर सर से।

IAS Coaching
IAS Coaching

सर UPSC के क्षेत्र में भूगोल विषय के सबसे विश्वसनीय अध्यापक हैं। सर का अध्यापन कौशल अद्वितीय है। भूगोल विषय को मैप के आधार पर पढ़ाने के कारण अभ्यर्थियों में सर्वाधिक लोकप्रिय हैं। वर्तमान में सर संस्कृति IAS कोचिंग में पढ़ा रहे हैं। यह कोचिंग दिल्ली के मुख़र्जीनगर से संचालित हो रही है, जिसकी एक शाखा प्रयागराज में भी है।

सर से पूछा कि UPSC परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कितने घंटे पढ़ाई करना जरूरी है।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा में अध्ययन करना तो जरूरी है लेकिन इस बात की व्याख्या करना कठिन है कि कितने घंटे पढ़ा जाए। कई बार देखने को मिलता है कि अभ्यर्थी कम समय देकर सफल हो गए तो कई बार 16 से अधिक घंटे पढ़ने वाले अभ्यर्थी सफल नहीं हो पाए। होता यह है कि प्रत्येक अभ्यर्थी की अध्ययन की उत्पादकता का स्तर अलग-अलग होता है। लेकिन हाँ मोटे तौर पर कुछ सुझाव हैं, जो आपके समय प्रबंधन को सुनिश्चित करेंगे-

  • सर्वप्रथम अध्ययन के लिये समय निर्धारित करें।
  • कम से कम 8 घंटे पढ़ाई का लक्ष्य रखें।
  • अध्ययन के निर्धारित समय को कुछ शिफ्ट्स में वर्गीकृत करें
  • अध्ययन का मूल्यांकन अवश्य करें
  • अपनी समय सारणी को लचीला रखें
  • परीक्षा के नजदीक आने पर अध्ययन के समय को और बढ़ा लें
  • अध्ययन में रेगुलारिटी जरुरी है
  • कुछ वक्त अपने स्वास्थ्य एवं मनोरंजन के लिए भी निकालें
  • नियमित एवं अनुशासित रहें
  • अध्ययन की उत्पादकता में वृद्धि करें; जैसे-
  • रीडिंग एंड राइटिंग को प्रभावी बनाएं
  • शार्ट नोट्स बनाएं
  • बार-बार दोहराएं; आदि

सर कहते हैं कि समय साधन है, सफलता साध्य है अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई को इतना समय अवश्य  दें कि कम से कम समय में परीक्षा पास कर सकें। आशा की जाती है कि सर द्वारा दी गई जानकारी से अभ्यर्थी अवश्य लाभान्वित होंगे।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching