झारखण्ड बोकारो से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
चाटुगड़ा केशवारी से अंबाटोला तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य का मुखिया एवं जिप सदस्य ने किया निरीक्षण
पाई गई कई खामियां
—ग्रामीण कार्य विभाग बोकारो डी एम एफ टी योजना अंतर्गत से लगभग 3 करोड़ की लागत से बोकारो जिला अन्तर्गत पेटरवार प्रखंड के चाटुगड़ा केशवारी से लेकर चांपी अंबाटोला तक बनाई जाने वाली सड़क निर्माणधीन कार्य में अनियमितता का शिकायत मिलने पर मंगलवार को जिप सदस्य माला देवी ,मुखिया रीता देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिला पुरुष ने पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होता देखकर नाराजगी व्यक्त की और कार्य में गुणवत्ता लाते हुए कार्य करने एवं एस्टीमीट(डीपीआर) मांग की गयी ही तब तक के लिए निर्माण कार्य को रोक देने की बातें कही गई।उपस्थित जिप सदस्या माला देवी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में मेटल और डस्ट सही मात्रा में मिलाकर नहीं दी जा रही है , पानी नहीं पटाया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिली थी और आज हम लोगों ने पहुंचकर जांच की तो अनियमितता की शिकायत सही पाया गया बताया कि सवेंदक के कर्मियों को गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दी है।आगे उन्होंने बताया कि जब तक सही ढंग से सही मात्रा पर काम नहीं किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी जांच नहीं करेंगे तब तक काम को चालू नहीं होने दिया जाएगा।
वहीं इस संबंध में विभाग के कनिंय अभियंता मनीष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि संवेदक को मेटल और डस्ट 50-50 % में मिलाकर कार्य करने के लिए कहा गया था लेकिन बताए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया है।बताया कि संवेदक को सख्त निर्देश दी गई है कि कार्य में सुधार करते हुए नियमानुसार ही कार्य किया जाए।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सीताराम मुर्मू, समाजसेवी आनंद प्रजापति ,सीता राम मांझी,महेश गंझू सहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।